भीलवाड़ा/ चेतन ठठेरा । कोरोना वायरस को लेकर आज पी एम मोदी के संदेश पर शहर मे आज शाम 5 बजे लोगो ने जबरदस्त उत्साह दिखाते हुए घरो के बाहर तथा सडको पर उतर कर थालियां घंटियां बजाई इसमे पुलिस कर्मी भी पीछे नही रहे और पुलिस सिटी कंट्रोल रूम तथा सूचना केन्द्र के बाहर पुलिस सायरन बजाकर तालियां बजाई । लोगो का उत्साह देखते ही बन रहा है ।