Jaiselmer news : जैसलमेर के स्नेक कैचर (Snake Catcher) प्रेम चौधरी का नामदेव छिपा समाज जैसलमेर द्वारा सम्मान किया गया ।
यह विगत 5 वर्षों से टूरिस्ट गाइड के साथ-साथ सांप पकड़ने का निशुल्क समाज सेवा का काम कर रहे हैं कोराना काल में इन्हें उप जिला मजिस्ट्रेट जैसलमेर द्वारा लोगों के बुलाने पर सांप पकड़ने हेतु अनुमत भी किया गया है।
वर्तमान मे भी कोरोना काल चल रहा है और प्रेम चौधरी ने विभिन्न प्रकार के सांप विभिन्न स्थानों से चाहे शासकीय विभाग हो या किसी का घर तत्काल पहुंचकर उन लोगों को राहत पहुंचाई गई है।
इस के उपलक्ष में इन्हें नामदेव छिपा समाज संस्थान जैसलमेर द्वारा तिलक कर माला ,दुपट्टा , साफा व साल ओढ़ाकर आरती कर ताली थाली बजाकर बड़े उल्लास से स्वागत किया गया।