Jahazpur News (आज़ाद नेब) ।निकटवर्ती ग्राम सरसिया में अज्ञात कारणों के चलते गेहूं की फसल में आग लग गई। आग लगने से फसल जलकर राख हो गई। खेत के आसपास के पड़ोसियों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन आग बुझाने में नाकामयाब रहे। सरसिया के ग्रामीण मनोज मीणा के अनुसार एलआईसी के मैनेजर शिवराज मीणा के खेत में यह आग लगी थी कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची लेकिन उससे पहले ही फसल जलकर राख हो चुकी थी। आग लगने से किसी जन को कोई नुकसान नहीं हुआ है।