राजसमंद। जिले के देलवाडा मजार पर आज शाम लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर 13, जनो को गिरफ्तार कर लिया ।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता बताया की देलवाडा स्थित मजार पर आज शाम कुछ लोगो के एकत्र होने की सूचना पर मौके पर देवलाडा थाने का स्टाफ पहुंचा तो वहां 13,जने मिले जानको लाॅकडाउन के उल्लंघन करने के आरोप मे गिरफ्तार कर ऊनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया तथा सभी को नाथद्वारा स्थित अस्पताल मे आइसोलेट किया है