Tonk । टोंक जिले के मालपुरा उपखंड के सुविख्यात विश्व प्रसिद्ध श्री कल्याण जी महाराज कि धार्मिक नगरी डिग्गी कोरोना वायरस के चलते श्री कल्याण जी महाराज के पट बंद कर दिए गए हैं श्री कल्याण जी महाराज के दर्शनार्थ आने वाले क्षृद्धालुओ को भगवान के 31मार्च तक दर्शन नसीब नहीं हो पाएगे।मालपुरा उपखण्ड अधिकारी राकेश मीणा ने जारी किए आदेश। वही श्री कल्याण जी महाराज की पूजा अर्चना का कार्य रहेगा यथावत